ट्विटर पर बॉलीवुड के बाद अब अमेजन को बॉयकॉट करने की मुहिम ने तेजी पकड़ ली है। जन्माष्टमी के मौके पर राधा-कृ्ष्ण की आपत्तिजनक तस्वीरें बिक्री के लिए डालने के बाद लोगों का गुस्सा इस ई-कॉमर्स साइट पर फूटा। हिंदू संगठनों ने तो इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। हिंदू जनजागृति समिति के अनुसार राधा-कृष्ण की आपत्तिजनक पेंटिंग अमेजन के अलावा एक और ई कॉमर्स साइट पर बेची जा रही है। समिति ने पुलिस के पास अमेजन के अलावा दूसरी साइट की शिकायत भी दर्ज कराई है। विरोध बढ़ने पर इस पेंटिंग को ई-कॉमर्स साइटों ने अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है।

मामला सार्वजनिक होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अमेजन के खिलाफ लोगों ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया हैरानी की बात ये है कि आपत्तिजनक पेंटिंग्स को जन्माष्टमी के मौके पर जन्माष्टमी सेल के नाम पर बेचा जा रहा था हिंगू संगठन की शिकायत है कि सिर्फ पेंटिग को साइट से हटा लेने से खाना पूर्ति नहीं होगी।इस तरह की पेटिंग्स बेचने वालों को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी

यह पहला मौका नहीं है जब अमेजन किसी प्रोडेक्ट के चलते लोगों की नाराजगी झेल रहा हो, इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं। कभी हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाली स्लीपर तो कभी टॉयलेट कवर को लेकर भी हंगामा होता रहा है।

इस तरह लोगों ने जताई नाराजगी

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...