रांची। झारखंड में चार चरणों में वोटिंग होनी है। चुनाव को लेकर झारखंड का राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। इधर चुनाव आयोग भी लगातार चुनावी तैयारी को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। चुनाव आयोग की तरफ से इस बार नया प्रयोग किया गया है, जिसके तहत अक्षम और बुजुर्ग लोगों को घर बैठे से मतदान की सुविधा दी जा रही है। पहले सिर्फ EVM के अलावे डाक मतपत्र से ही वोटिंग की सुविधा थी।

लेकिन अब दिव्यांग, बुजुर्गों को भी घर बैठे मतदान की सुविधा दी जा रही है। झारखंड लोकसभा की 14 सीटों के लिए 13, 20, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होनी है। उसके पहले अब तक कुल 20,679 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। ये वो वोटर हैं, जो मतदान केंद्र तक पहुंचने में परेशानी का सामना कर रहे थे।

चुनाव आयोग ने दी है सुविधा

दरअसल, इस बार चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों तक पहुंचने में असमर्थ वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई है। इसके अलावा निर्वाचन कार्य से जुड़े लोगों के पोस्टल बैलेट से वोटिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अब तक होम वोटिंग के तहत 911 लोगों ने मतदान किया है। वहीं, आवश्यक सेवा से जुड़े 211 अब्सेंट वोटरों ने वोट किया है। इसी तरह निर्वाचन कार्य में जुटे 2,05,525 वोटरों में से 19,557 लोग पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान कर चुके हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...