पटना। बिहार विजय की कामना के साथ भाजपा ने प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े के साथ हरीश द्विवेदी और सुनील ओझा को सह प्रभारी का दायित्व सौंपा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विश्वस्त ओझा अपने अनुभवों से चुनावी जीत का ताना-बाना भी बुनने लगे थे।

इस बीच बुधवार को गुरुग्राम में उनका निधन हो गया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विधानसभा व विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष क्रमश: विजय सिन्हा व हरि सहनी आदि ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। इन नेताओं का कहना है कि उनके निधन से हुई क्षति की निकट भविष्य में भरपाई संभव नहीं।

गुजरात में भावनगर जिले के मूल निवासी ओझा को लगभग एक वर्ष पूर्व बिहार में नया दायित्व मिला था। इससे पहले वे उत्तर प्रदेश में पार्टी के सह प्रभारी थे और उनका केंद्र वाराणसी था, जो प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है। वाराणसी में वे प्रधानमंत्री के कार्यालय को भी संभाल चुके थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...