जालंधर। कांग्रेस विधायक के घर पर भाजपा के झंडे ने बवाल कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता बताते हुए पार्टी से निलंबित कर दिया है। मामला पंजाब का है, जहां कांग्रेस विधायक को पार्टी ने सस्पेंड करने का आदेश थमा दिया है। विधायक का नाम संदीप जाखड़ है, जो दिग्गज नेता व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के भतीजे हैं।

संदीप जाखड़ को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल बताते हुए सस्पेंड किया गया है। पार्टी की तरफ से जारी पत्र में लिखा गया है कि वह (संदीप जाखड़) खुले तौर पर अपने चाचा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के सपोर्ट में बोलते दिखे हैं। इतना ही नहीं, उन पर पंजाब कांग्रेस यूनिट के विरोध में बोलने का भी आरोप है।

फिलहाल वह पार्टी के किसी कार्यक्रम में नहीं शामिल हो पाएंगे। उधर, पार्टी की ओर से की गई इस कार्रवाई पर विधायक संदीप जाखड़ ने कहा कि उन्हें निलंबित किए जाने से पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया जाना चाहिए था जिसमें वह अपना पक्ष रखते। उसके बाद पार्टी कोई भी कार्रवाई कर लेती। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। अपनी अगली रणनीति के बारे में उन्होंने बताया कि वह अबोहर के लोगों के लिए काम करते रहे हैं और करते रहेंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...