पटना। बिहार में शिक्षक भर्ती को लेकर इस बार 8 लाख से ज्यादा आवेदन आये हैं। 7 दिसंबर को शिक्षक भर्ती पार्ट 2 की तैयारी की समीक्षा के लिए BPSC चैयरमैन ने आज प्रेस कांफ्रेस की और तैयारियों की जानकारी दी। बीपीएससी अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि पिछले चरण की परीक्षा में अभ्यर्थियों ने ओएमआर शीट भरने में काफी गलती थी। इस बार अभ्यर्थी पहले ही इसका अभ्यास कर लें। ओएमआर शीट के साथ किसी तरह की छेड़खानी नहीं करें।

उन्होंने साफ कहा है कि इस बार ओएमआर शीट में ही रौल नंबर भरना होगा। इसमें गोला भरना है। किसी तरह की गड़बड़ी होने पर ओएमआर शीट से कोई छेड़खानी नहीं करें। ओएमआर शीट पर एक गोला के अतिरिक्त अन्य गोला या किसी तरह का डॉट नहीं लगाएं।इस बार शिक्षक भर्ती में 8,41,835 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

इस बार 8 दिसंबर, 9 दिसंबर, 10 दिसंबर, 12 दिसंबर, 14 दिसंबर और 15 दिसंबर को विभिन्न जिलों मे एकल पाली में पटना जिला स्थित परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा आयोजित की जायेगी। 9 दिसंबर को सबसे ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रदेश रे 555 सेंटर्स पर परीक्षा आयोजित की जायेगी। वहीं 14 और 15 दिसंबर को बिहार के 9 जिला (पटना, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, भागलपुर, नालंदा, सारण, दरभंगा एवं पूर्णियां) में प्राथमिक (वर्ग 1 से 5) और उच्च माध्यमिक (वर्ग 11 से 12) की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

बीपीएससी के मुताबिक अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने के ढाई घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा एवं परीक्षा प्रारम्भ होने के एक घंटा पूर्व परीक्षा कक्ष में प्रवेश बंद कर दिया जायेगा। परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों के गहन जांच के साथ e-Admit Card एवं आधार कार्ड से मिलान करने के बाद e-Admit Card के बार-कोड स्कैनिंग किया जाएगा। इसके बाद फोटोग्राफ का मिलान करने के बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।

बीपीएससी चेयरमैन ने प्रथम चरण के सप्लीमेंट्री रिजल्ट पर कहा कि टीआरई 1 का सप्लीलेंट्री रिजल्ट देना हमारी पहली प्राथमिकता नहीं है। रिजल्ट तभी निकलेगा, जब हम इसके लिए तैयार हो जाएंगे। अध्यक्ष ने टीआरई 2 के रिजल्ट के साथ सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने का इशारा भी किया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...