पटना : एक दिवसीय दौर पर रविवार (05 नवंबर) को बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बिहारवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर अमित शाह ने नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर खूब निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि मैं छठ मैया से प्रार्थना करता हूं कि आने वाले समय में ये बिहार जंगलराम से मुक्त हो, पलटूराम से मुक्त हो । वहीं सभा में जनता को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि मिशन 2024 यानी आगामी लोकसभा चुनाव में वे पूरी 40 की 40 सीटें मोदी जी के झोली में डाल दें.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि इससे भी बड़ी प्रार्थना है कि इस बार फिर कमल की सरकार बनानी है. जब-जब आपने हमें जनादेश दिया. पलटू राम (नीतीश कुमार) ने पलटी मारते हुए जनादेश का द्रोह किया है. आप सभी ने लालू प्रसाद के जंगल राज के खिलाफ भी वोट दिया था मगर पीएम बनने के लिए पलटू राम ने पलटी मारकर बिहार के जनादेश के विरुद्ध बड़ा धोखा दिया.

नीतीश कुमार ने ही बिहार को गुंडाराज और जंगलराज की भेंट चढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि बिहार की पलटू बाबू ने यहां के जनादेश को धोखा देने का काम किया लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों से देश को आंतकवाद से मुक्त किया हैं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...