पटना। इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार अब तेजस्वी यादव के घर पहुंच गये हैं। माना जा रहा है कि राबड़ी देवी के आवास पर ही अब सरकार बनाने का फार्मूला तय किया जायेगा। माना जा रहा है कि आज की बैठक में मंत्रिमंडल का फार्मूला तय हो सकता है। चर्चा तो ये है कि तेजस्वी यादव को डिप्टी मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, वहीं गृहमंत्री भी तेजस्वी बनाये जा सकते हैं। आरजेडी के सभी विधायक भी तेजस्वी यादव के बंगले में मौजूद हैं, माना जा रहा है कि संयुक्त रूप से विधायकों की बैठक भी सकती है। जिसमें नीतीश कुमार को गठबंधन का नेता चुन लिया जायेगा। बिहार के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि सभी सांसद और विधायक आम सहमति पर हैं कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए।

इससे पहले नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिल अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उनकी तरफ से दावा हुआ है कि उनके पास 160 विधायकों का समर्थन है. इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार ने कहा है कि सबलोगों की इच्छा थी कि बीजेपी से अलग हो जाना चाहिए. विधायकों और सांसदों की सहमति के बाद फैसला लिया है।

वहीं इस प्रकरण पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने बिहार में चल रहे सियासी उठापटक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बिहार ही नहीं आने वाले समय में महाराष्ट्र और कर्नाटक में बदलाव देखने को मिलेगा. लोकतंत्र पर विश्वास रखने वाली राजनीतिक दल एकजुट हुए हैं और जो देश में आपातकालीन स्थिति बनी हुई है उसका जवाब देंगे।

चिराग पासवान ने कहा कि आज नीतीश कुमार की क्रेडिबिलिटी जीरो हैं। हम चाहते हैं कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू हो और राज्य को नए सिरे से जनादेश देना चाहिए। आपकी (नीतीश कुमार) कोई विचारधारा है या नहीं? अगले चुनाव में जदयू को जीरो सीटें मिलेगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...