बड़ी खबर : 31 जुलाई तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द , आदेश जारी
ऑफिशियल न्यूज : 31 जुलाई तक पुलिस की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. डीजीपी विजय कुमार (Vijay Kumar) ने बकरीद, मोहर्रम, कावड़ यात्रा और श्रावण मास पर सुरक्षा को देखते हुए यूपी पुलिस की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. पुलिसकर्मी विशेष परिस्थितियों में विभागाध्यक्ष से अनुमति के बाद ही छुट्टी पर जा सकेंगे. 31 जुलाई तक उत्तर प्रदेश पुलिसकर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द की गई हैं.
डीजीपी विजय कुमार द्वारा जारी आदेश में पुलिकर्मियों की छुट्टियां आज यानी 26 जून से 31 जुलाई तक के लिए रद्द कर दी गई है। इस संबंध में समस्त एडीजी जोन, पुलिस कमिश्नर, आईजी रेंज और जिलों के पुलिस कप्तान को आदेश की कॉपी भेज दी गई है।
गौरतलब है कि इस साल ईद उल-अजहा यानी बकरीद का पर्व 29 जून 2023 को मनाया जाएगा. लखनऊ में मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने सोमवार (19 जून 2023) को ऐलान किया था कि माह ए जिलहिज्ज का चांद नजर आ चुका है. वहीं सऊदी अरब में 28 जून को ईद उल- अजहा मनाई जाएगी. इस्लाम में इस दिन कुर्बानी का विशेष महत्व बताया गया है. और सावन माह भी 4 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। ऐसे में त्योहार पर सुरक्षा को लेकर आदेश जारी किया गया है।