Big Breaking: Order issued to shut down internet and SMS services, know why the decision was taken

बड़ी खबर। आज के समय में फोन, internet, एसएमएस जिंदगी का तो अहम हिस्सा बन गई है। परंतु सरकार किसी खास वजह से जब इन सुविधा पर रोक लगा देते है तो चिंता होनी स्वाभाविक है। ऐसा ही एक आदेश सरकार द्वारा जारी किया गेट है।

13 फरवरी को किसानों के दिल्ली कूच करने को लेकर प्रशासन बड़ा कदम उठाते हुए हरियाणा के सात जिलों की इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। ये इंटरनेट सेवा 11 फरवरी की सुबह 6 बजे से 13 फरवरी रात 11.59 तक जारी रहेगी। इसके साथ ही प्रशासन ने दिल्ली के सभी रास्तों में सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद कर रखी है।

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा सरकार ने मोबाइल इंटरनेट सेवा को राज्य के कई जिलों में बंद करने का फैसला लिया है। इसके लिए हरियाणा के गृह मंत्रीलय की तरफ से आदेश जारी किया गया है।

  • यह आदेश केवल उक्त 7 जिलों में ही लागू है.
  • आदेश केवल मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क एसएमएस और डोंगल सेवाओं को ही प्रभावित करता है. वॉइस कॉल सेवाएं चालू रहेंगी.
  • यह आदेश 11 फरवरी सुबह 6 बजे से लागू होकर 13 फरवरी रात 11:59 बजे तक प्रभावी रहेगा.इस फैसले का किसान संगठनों और आम नागरिकों ने विरोध किया है.

यह फैसला कथित तौर पर अफवाहों को फैलाने और कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने से रोकने के लिए लिया गया है. सरकार को चिंता है कि प्रदर्शन के दौरान अराजकता फैल सकती है और सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल से स्थिति बिगड़ सकती है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...