Big Breaking : रांची ,धनबाद सहित चार उम्मीदवार की होगी घोषणा, विधायक पत्नी और पूर्व मंत्री पर लग सकती है मुहर

Big Breaking: Four candidates including Ranchi, Dhanbad will be announced, MLA’s wife and former minister may be approved.

रांची /धनबाद। काफी दिनों से लगाए जा रहे कयासों के बीच उम्मीद जताई जा रही है की झारखंड में कांग्रेस अपने चार उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। इसकी सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके लिए करीब- करीब सभी उम्मीदवार दिल्ली में पिछले कई दिनों से लॉबिंग कर रहे थे. कहा जा रहा है कि बस अब घोषणा की औपचारिकता ही बाकी है. शाम करीब चार बजे से सीईसी की बैठक होनी है. बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी गुलाब अहमद मीर दिल्ली पहुंच चुके हैं।

रांची से सुबोधकांत सहाय पर लग सकती है मुहर

मालूम हो की कुछ दिनों पहले रांची लोकसभा सीट से बीजेपी कोटे से पांच बार सांसद रह चुके रामटहल चौधरी ने कांग्रेस का हाथ थामा था. बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद वो निर्दलीय चुनाव लड़े थे. लेकिन उनकी बुरी तरह हार हुई थी. एक बार फिर से सक्रिय राजनीति में आने के लिए उन्होंने कांग्रेस का हाथ थामा और रांची से चुनाव लड़ने की इच्छा पार्टी से जतायी थी।परंतु रांची से सुबोधकांत को टिकट मिलना तय माना जा रहा है.

धनबाद में विधायक पत्नी पर लग सकती है मुहर

धनबाद लोकसभा सीट से अभी सबसे आगे वर्तमान में कांग्रेस पार्टी से बेरमो विधायक जयमंगल सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह चल रही है. वो कांग्रेस के दिग्गज नेता स्व. राजेंद्र सिंह की बड़ी पुत्रवधु है. अनुपमा सिंह के साथ धनबाद लोकसभा सीट से स्वo राजेंद्र सिंह के छोटे बेटे कुमार गौरव, ददई दुबे और जलेश्वर महतो का नाम भी रेस में है. इन नामों पर चर्चा जारी है.

इन नामों पर भी चर्चा तेज

कांग्रेस की तरफ से धनबाद लोकसभा की उम्मीदवारी कौन करेगा इसका फैसला देर शाम ही जायेगा. बता दें कि अनुपमा सिंह इससे पहले राजनीति में सक्रिय नहीं थी. 2004 में ददई दुबे एक बार धनबाद लोकसभा से कांग्रेस की तरफ से सांसद रह चुके हैं. जलेश्वर महतो भी राजनीति में पूरी तरीके से सक्रिय हैं. वहीं, कुमार गौरव काफी सालों से राजनीति में सक्रिय हैं. वो करीब सात सालों तक यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. फिलहाल वो कांग्रेस कोटे से झारखंड सरकार में युवा आयोग के अध्यक्ष हैं और सक्रिय राजनीति में हैं।

Related Articles

close