धनबाद । लंबे समय से जज उत्तम आनंद हत्याकांड में दोषियों पर सजा का इंतजार कर रहे लोगों के इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई। जज उत्तम आनंद की हत्या केस में सीबीआई कोर्ट ने दोषियों को आजीवन कारावास और 25000 जुर्माने की सजा सुनाई है। इससे पहले 28 जुलाई को कोर्ट ने ऑटो ड्राइवर लखन वर्मा और उस साथी राहुल वर्मा को इस हत्याकांड मामले में दोषी करार घोषित किया था। इस मामले में कोर्ट ने 1 साल के बाद अपना फैसला सुनाया है।

28 जुलाई 2021 को सुबह न्यायधीश उत्तम आनंद को मॉर्निंग वॉक के दौरान एक ऑटो ने टक्कर मार दी थी। जिसके बाद वे सड़क पर गिर गए और वहां से गुजर रहे दूसरी ऑटो चालक ने उन्हें SNMMCH पहुंचाया । जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें उन्हें एक ऑटो टक्कर मारते दिख रहा है। आपको बता दें कि उत्तम आनंद चर्चित रंजय हत्याकांड की सुनवाई कर रहे थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...