बड़ा झटका : WhatsApp हेड के साथ META के डायरेक्टर ने भी दिया इस्तीफा.. शिव ठकुराल बने नए डायरेक्टर
नई दिल्ली। व्हाट्सएप और इसकी पेरेंट कंपनीMETA से मंगलवार को दो बड़ी इस्तीफे की सूचना मिली हैं। WhatsApp इंडिया के हेड अभिजीत बोस ने इस्तीफा दे दिया है साथ ही META इंडिया के पब्लिक पॉलिसी के डायरेक्टर राजीव अग्रवाल ने भी छोड़ दिया है इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने आधिकारिक बयान में दी है।
WhatsApp के विल चार्टर्ड ने प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिव ठाकुराल को मेटा का पब्लिक पॉलिसी का डॉयरेक्टर नियुक्त किया जा रहा है। वह अब तक सिर्फ व्हाट्सएप इंडिया के पब्लिक पॉलिसी के डायरेक्टर थे लेकिन अब META इंडिया के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर बनने के बाद फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप तीनों की प्रमुख होंगे।
राजीव अग्रवाल के बारे में विल चार्टर ने बताया कि वे नए अवसर की तालाश में इस्तीफा दे रहे हैं। META के लिए यह इस्तीफे वैसे किसी झटके से कम नहीं है। इसी महीने 3 नवंबर को META इंडिया के भारतीय प्रमुख अजीत मोहन ने इस्तीफा दे दिया था। वह 4 साल तक META से जुड़े हुए थे। जानकारी आई थी कि अजीत मोहन मेटा के प्रतिद्वंदी स्नेप इंडिया को ज्वाइन करने वाले हैं।