साइड रेलिंग नहीं होने से पुल पर बड़ा हादसा :15 फिट नीचे गिरा बाइक , बाइक सवार तीनों गंभीर घायल

खरौंधी : भवनाथपुर मुख्य मार्ग के भारती नगर के समीप पुल के पास सोमवार की शाम बाइक पुल में गिर गयी जिसमे बाइक पर सवार तीनों व्यक्ति घायल हो गए। जिसमें एक की हालत बहुत ही गंभीर है।

आसपास के ग्रामीणों ने बताया की एक ही मोटरसाइकिल पर सवार 3 व्यक्ति उतर प्रदेश के हड़वारीया से अपने घर बरवाबंध भवनाथपुर की ओर जा रहा था। इसी क्रम में अनियंत्रित होकर बाइक पुल से लगभग 15 फिट नीचे जा गिर गयी। ग्रामीणों के सहयोग से पुल के नीचे से घायलों को निकाला गया एवं इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया । गंभीर स्थिति को देखते हुए भवनाथपुर रेफर कर दिया गया ।

आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल के साइड में रेलिंग नहीं होने की वजह से ऐसी घटना होती रहती हैं। कई बार पैदल लोग भी रात में पुल के नीचे गिर पड़े हैं।यह पुल और सड़क एक बराबर हैं और आए दिन ऐसी घटना भी होते रहती है। इस सड़क को कुछ वर्ष पूर्व में ही बनाया गया है लेकिन पुल का कोई मरम्मत कार्य नहीं किया गया था। अगर इस पुल का साइड में रेलिंग होता तो आज ऐसा घटना नहीं घटती।

चाचा-भतीजी ने सामाजिक बंधनों को तोड़ रचाई आपस में शादी, ग्रामीणों ने गांव में घुसने से रोका, परिवार में तनाव....

Related Articles

close