बड़ा हादसा : 4 लोगों की मौत, आधा दर्जन लोग लापता….मेला देखने जा रहे लोगों से भरी नाव पलटी … CM ने किया मुआवजा का एलान, रेस्क्यू जारी

भागलपुर। छठ पूजा की तैयारी के मद्देनजर भागलपुर में बड़ा नाव हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि आधा दर्जन लोग अभी भी लापता हैं। घटना गंगा नदी में उस वक्त घटी, जब लोग एक नाव में सवार होकर मेला देखने जा रहे थे। हादसे के वक्त नाव में 12 से 15 लोग सवार थे। हादसे के बाद कुछ लोग तैरकर बाहर निकल गये, जबकि 4 लोगों का शव निकाला गया। वहीं 6 लोग लापता बताये जा रहे हैं। एक महिला को बचा लिया गया है जिसका इलाज चल रहा है. वहीं बाकी लोग लापता हैं।

लापता लोगों को खोजने के लिए SDRF की टीम लगी हुई है। चार शव में एक ही परिवार के तीन लोगों का है जिसमें दो बच्चे और उनकी मां शामिल हैं। घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के कलबलिया धार के पास की है। बताया जाता है कि छोटे नाव से कलबलिया धार होते हुए अभिया बाजार जाने के दौरान यह घटना घटी।

जानकारी के मुताबिक तेज हवाओं के बीच गंगा की तेज धार में छोटी नाव का बैलेंस बिगड़ गया और हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मेला देखने जाने के दौरान तेज धार में नाव पलट गई। लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाज आई तब जाकर गांव वाले मौके पर पहुंचे।

हादसे के बाद गोपालपुर थाने की पुलिस भी पहुंची। घटना का पता चलते ही एसडीआरएफ की टीम भी कलबलिया धार पहुंची। गंगा में लापता लोगों को ढूंढा जा रहा है। जीवित निकाली गयी महिला ने बताया कि नाव पर करीब 12 से 15 के आसपास लोग सवार थे। ग्रामीणों ने कहा कि घटना के करीब एक घंटे के बाद पुलिस पहुंची. अगर रेस्क्यू टीम जल्दी आ जाती तो शायद लोगों को बचाया जा सकता था।

घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने दुख जताया है एवम मृतक के परिवारजन को 4-4 लाख मुआवजा राशि देने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया है।

कैबिनेट ब्रेकिंग-शिक्षकों का वेतन बढ़ा: मॉडल स्कूल बनेंगे आवासीय विद्यालय, पढ़िए आज के फैसले

Related Articles

close