भारतमाला परियोजना: रांची से वाराणसी की दूरी होगी कम.. 1447 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू

रांची। राज्य का दूसरा इकोनामिक कॉरिडोर रांची वाराणसी के निर्माण के लिए दूसरे चरण का उदयपूरा (लातेहार) से भोगू (पलामू) तक निर्माण कार्य के लिए निविदा जारी कर दिया गया। NHAI ने फोरलेन रोड बनाने के लिए 1447 करोड़ की लागत से टेंडर जारी कर दिया है। तकनीकी विशेषज्ञों ने बताया कि फरवरी माह के अंत तक टेंडर डिसाइड कर 31 मार्च तक इसे संवेदक को सौंपने की तैयारी की जा रही है। यह भी प्रयास किया जा रहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में इस पर काम भी प्रारंभ कर दिया जाए।

आपको बता दें कि पलामू और लातेहार जिला के कई गांव में रोड बनाने के लिए 3ए और 3डी नोटिफिकेशन हो गया है। लगभग 50 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी साथ साथ चल रही है। लातेहार और पलामू जिलों के उपायुक्त से अविलंब जमीन से जुड़े मामले को दूर करने के साथ साथ एनएचएआई को हस्तांतरित करने को कहा गया है। मालुम हो कि कॉरिडोर कुडू से लातेहार, डालटेनगंज गढ़वा होते हुए यूपी की ओर आगे जाकर वाराणसी में मिलेगी। ऐसे में रांची से वाराणसी जाने का आसान रास्ता मिल जाएगा और दूरियां भी कम हो जाएगी।

झारखंड के राज्यसभा सांसद व BJP ST मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव पर जानलेवा हमला, अगरतला लौटते वक्त हुआ हादसा

Related Articles

close