“भाभी संग होली में…” देवर -भाभी ने इस गाने पर जमकर लगाए ठुमके, वायरल Video इंटरनेट पर मचा रहा धमाल
वायरल वीडियो : होली का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। होली के त्योहार पर रंग खेलना किसे नहीं अच्छा लगता।रंगों के इस त्योहार का लोग पूरे साल इंतजार करते हैं और जब यह आता है तो सबकुछ भुलाकर लोग मस्ती में रम जाते हैं। होली पर भाभी और देवर एक दूसरे को जरूर रंग लगाते हैं। भाभी-देवर के होली खेलने पर कई गाने भी बन चुके हैं। होली आने में अब कुछ ही दिन हैं और माहौल होलीमय हो गया है। देवर-भाभी के होली के गाने वायरल हो रहे हैं। लोग अभी से होली के गाने पर देवर-भाभी की मस्ती का वीडियो खूब शेयर कर रहे हैं।
देवर भाभी की जोड़ी इंटरनेट पर सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। नेटिज़ेंस उनकी डांस केमिस्ट्री देखना पसंद करते हैं। यही वजह है कि आए दिन उनके डांस वीडियो इंटरनेट पर छाए रहते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है।
इस वीडियो में देवर-भाभी की मस्ती इंटरनेट का टेंपरेचर हाई कर रही हैं।ये कपल बॉलीवुड सॉन्ग ‘भाभी के संग होली में’ पर डांस और होली खेलते नजर आ रहा है और सभी को अपना दीवाना बना रहा है।