रांची : झारखंड प्रशासनिक सेवा के मूल कोटि के पदाधिकारियों को जल्द प्रमोशन मिलेगा. इन्हें एसडीओ रैंक में प्रमोशन देने के लिए सूची तैयार कर ली गयी है. सदस्य राजस्व पर्षद एपी सिंह की अध्यक्षता में एक बार बैठक भी कर ली गयी है. मिली जानकारी के अनुसार करीब 60 अधिकारियों को प्रमोशन देने पर विचार चल रहा हैं. इनमें प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी स्तर के पदाधिकारी हैं जो अभी विभिन्न प्रखंड व अंचल में कार्यरत हैं. कार्मिक विभाग ने सभी पदाधिकारियों का निगरानी स्वच्छता प्रमाण पत्र तैयार कराया है.

जल्द ही इस संबंध में फिर से प्रोन्नति समिति की बैठक की जायेगी जिसके बाद इन्हें प्रमोशन देने पर विचार किया जायेगा। बता दें कि लंबे समय से झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रमोशन की मांग कर रहे थे. मूल कैडर के इन अधिकारियों की लंबित प्रोन्नति देने की मांग संघ की ओर भी की गयी थी. सरकार ने अब प्रमोशन की सारी तैयारी पूरी की है. जल्द ही बैठक में स्वीकृति देने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री की सहमति ली जायेगी. इसके बाद कार्मिक विभाग अधिसूचना जारी करेगा..

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...