भवनाथपुर।माइक्रो फाईनेंस बैंक कर्मी द्वारा पूरी तरह कर्ज नहीं चुका सकने वाली बेबस मां के नाबालिग लड़के को 14 दिनों तक बैंक में बंधक बनाये जाने की लेकर नाबालिग युवक की मां आशा देवी के लिखित आवेदन पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया। प्राथमीकी दर्ज होने के एक घंटे के अंदर शाखा प्रबंधक निगम यादव को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकी बैंक कर्मचारी उमाशंकर तिवारी के विरुद्ध छापेमारी जारी है

अपहृत युवक अनिश कुमार भवनाथपुर थाना क्षेत्र के रोहिणीया गांव निवासी संतोष राम का पुत्र है। नाबालिग लड़के की मां आशा देवी ने बताया कि समूह के माध्यम

कर्ज ली थी। कर्ज का पैसा समय पर वापस करने में देरी होने पर बैंक मैनेजर निगम यादव के द्वारा मुझपर दबाव बनाया गया। किंतु पैसा जुगाड़ नहीं होने पर मैनेजर ने उसके 12 वर्षीय पुत्र को भवनाथपुर थाने के रोहिनियां गांव से श्रीबंशीधर नगर लाकर बैंक में बंधक बना लिया तथा बोला कि जब तक पैसा वापस नहीं होगा तब तक तुम्हारा बेटा मेरे कब्जे में रहेगा।

मैनेजर के द्वारा 14 दिनों तक नाबालिग बच्चे को बैंक में रखा गया तथा उससे काम लिया गया। यहां तक की उससे जूठा बर्तन भी साफ कराने सहित अन्य कार्य कराए गए। आखिरकार बैंक पहुंच कर बैंक कर्मियों से अपने कलेजे के टुकड़े को छोड़ने की गुहार लगाई लेकिन कर्मियों ने उनकी एक नहीं सुनी। बुधवार को इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी तो लोगों ने बैंक पहुंच कर नाबालिग को मुक्त करने का दबाव बनाया तो बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया।

बैंक कर्मियों के द्वारा 3 हजार रुपये लेकर एवं शेष राशि को वापस करने की लिखित लेकर बच्चे को मुक्त कर दिया।बैंक कर्मी द्वारा इसकी शिकायत कहीं नहीं करने की धमकी देते हुए कहा था कि अगर किसी से कुछ बताया तो आपके बेटे का किडनी और आंख निकाल कर बेच दिया जाएगा।

क्या कहा पीड़ित ने, सुनाई आपबीती

नाबालिग अनिश कुमार ने अपहरण से मुक्त होने के बाद बताया कि घर पर मैं और बड़ी दीदी थी।इसी बीच साहब आए और मां को खोजने लगे।मां घर पर नहीं थी।गांव में मां को खोजने के बहाने गाड़ी पर बैठकर नगर उटारी हेनहो मोड़ के पास ब्रांच में ले गए।जहां मुझे बंधक बना लिया गया। बताया कि एक सप्ताह तक तो ठीक से रहे, उसके बाद बैंक कर्मचारी उमाशंकर तिवारी मारपीट करने लगे, साथ ही गला भी दबाने लगे, कपड़ा साफ करने, बर्तन साफ करने के लिए बोलते थे और शराब पीने के बाद बोतल भी फेकवाते थे. इतना ही नहीं धमकी दिया करते की पैसा नहीं जमा करवाओगे तो किडनी और आंख निकाल कर बेच देंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...