रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चिन्नास्वामी के मेडन पर रविवार को हार का सामना करना पड़ा। गुजरात के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में आरसीबी के गेंदबाज 198 रन का बचाव करने में नाकाम रहे। और बंगलुरू को 6 विकेट से हर का सामना करना पड़ा।

बंगलुरु की तरफ से पूरे सीज़न विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल के अलावा किसी ने भी रन नही बनाए । मध्यक्रम में कोई भी बल्लेबाज इस सीजन अपने प्रदर्शन से छाप नहीं छोड़ सका। दिनेश कार्तिक आईपीएल 2023 में बुरी तरह से फ्लॉप सहित हुए।

टॉस जीतकर गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। कोहली ने नाबाद 101 रन की पारी खेली। डु प्लेसिस ने 28 रन का योगदान दिया। ब्रेसवेल ने 26 और अनुज रावत ने नाबाद 23 रन बनाया। नूर अहमद को दो विकेट मिले।

198 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने पहला विकेट जल्दी गंवाया। साहा 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद गिल ने विजय शंकर के साथ शतकीय साझेदारी की और जीत की नींव रख दी। विजय शंकर 53 रन बनाकर आउट हुए। गिल ने नाबाद रहते हुए इस सीजन लगातार दूसरा आईपीएल शतक लगाया। गिल ने नाबाद 104 रन बनाए। मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...