लातेहार। हेरहंज प्रीमियर लीग 2023 द्वारा आयोजित दस दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का 17/10/2023 दिन रविवार को समापन हुआ। जिसमें 24 टीमों ने भाग लिया था। सेमी फाइनल मैच लोहरसी क्रिकेट टीम और बालूमाथ क्रिकेट टीम के बीच हुई जिसमे बालुमाथ की टीम ने विजय प्राप्त कर फाइनल मैच हेरहंज क्रिकेट टीम के साथ खेली और इस प्रकार फाइनल मैच भी बालुमाथ के टीम ने 107 रन बनाकर प्रथम विजेता बनी साथ ही हेरहंज की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

मैच के अंत निर्धारित अनुसार प्रथम विजेता को ₹31000 एवं द्वितीय विजेता को ₹15000 का चेक दे कर पुरस्कृत किया गया। फाइनल मैच की मुख्य अतिथि हेरहंज प्रखंड के कांग्रेस अध्यक्ष लाडले खान थे।उन्होंने अपने कुछ शब्दों में कहा कि इस तरह के आयोजन होने से लोगों में एकता और अनुशासन का विकास होता है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी होगी कि उनके क्षेत्र से कोई महेंद्र सिंह धौनी बन कर निकले।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ी जज्बा और जुनून बनाए रखें। खिलाड़ियों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी हैं सिर्फ उनको उचित मंच की जरूरत है और इस तरह के आयोजन होने से खिलाड़ियों में स्वस्थ तन और स्वस्थ मन का विकास भी होता है।मौके पर मौजूद टूर्नामेंट की अध्यक्ष जितेश यादव,सचिव जितेंद्र यादव,कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रंजीत जयसवाल ,बीजेपी अध्यक्ष मनीष जयसवाल,सामाजिक कार्यकर्ता साजिद अंसारी अन्य मौजूद रहें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...