नयी दिल्ली। बाइक खरीदने वालों के लिए बुरी खबर है। 1 अप्रैल से आपके पसंदीदा बाइक की कीमत बढ़ने वाली है। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अप्रैल महीने से अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करने की घोषणा की है। वाहनों की कीमत में तकरीबन 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। ये अलग-अलग मॉडलों पर निर्भर करेगा कि वाहनों की कीमत में कितना इजाफा देखने को मिलेगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि कंपनी अपनी चुनिंदा मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतों में 1 अप्रैल, 2023 से बढ़ोतरी करेगी। हीरो मोटोकॉर्प का कहना है कि प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने के चलते वाहनों की कीमत में इजाफा किया जा रहा है। वाहनों की कीमत में लगभग 2 प्रतिशत का इजाफा होगा, हालांकि अभी इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है कि किस मॉडल की कीमत में कितनी बढ़ोतरी होगी।

हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि मुख्य रूप से ओबीडी 2 (ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स) ट्रांजिशप के चलते लागत में वृद्धि के कारण मूल्य संशोधन की आवश्यकता हुई है. वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों को BS6 फेज-टू के लिए तैयार कर रही हैं, जिसे अगले महीने से लागू किया जाएगा। माना जा रहा है कि ये बढ़ोत्तरी उसी वजह से की जा रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...