रांची: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने झारखंड के सरकारी एवं गैर सरकारी बीएड संस्थानों में 2022- 24 सत्र के लिए नामांकन को लेकर आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम आज को जारी कर दिया है। यह परीक्षा 23 अक्टूबर को रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो, दुमका तथा पलामू के केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परिषद द्वारा जारी परिणाम में कुंदन कुमार कॉमन मेरिट लिस्ट में पहले स्थान पर रहे। इनके बाद टॉप 5 अभ्यर्थियों में दूसरे से पांचवें स्थान पर क्रमश शदमान अली, गौतम कुमार, रवि शेखर तथा महमूद उल हसन रहे।

बता दें कि राज्य सरकार ने इस वर्ष बीएड संस्थानों में 2022-24 सत्र के लिए नामांकन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लेने का निर्णय लिया था। पर्षद ने 26 अप्रैल को ही बीएड में नामांकन को लेकर विज्ञापन जारी कर आवेदन मंगाए थे। साथ ही यह परीक्षा जून के पहले या दूसरे सप्ताह में ही संभावित थी, लेकिन मामला झारखंड उच्च न्यायालय में हाेने के कारण यह प्रवेश परीक्षा समय पर नहीं हो पाई थी। विभाग ने सितंबर माह में इस आधार पर प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की सहमति दी कि नामांकन प्रक्रिया विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी प्राइवेट टीचर ट्रेनिंग कालेज एसोसिएशन व अन्य बनाम राज्य सरकार व अन्य के मामले में आनेवाले आदेश से प्रभावित होगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...