Attack on police team: Attack on police team that went to catch cyber criminal, 2 soldiers injured, accused absconding

देवघर। जिले के साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है की पुलिस टीम पर हमला करने से पीछे नहीं हट रही। मामला जिले के करौं थाना क्षेत्र के जग्गाडीह गांव का है जहां साइबर अपराधी को पकड़ने गयी मुंबई व करौं की पुलिस टीम पर आरोपियों व परिजनों ने अचानक हमला कर दिया. घटना इतनी सुनियोजित थी की पुलिस इस हमले को समझ पाती तबतक आरोपी पुलिस पकड़ से भाग निकला.

2 पुलिस जवान घायल

घटना में करौं पुलिस के एक जवान व मुंबई पुलिस के एक जवान को चोटें आयी हैं. करौं थाना के वाहन को भी आरोपियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके अलावा मुंबई के सांताक्रूज थाना की पुलिस ने जिस निजी वाहन को लाया था, उसे भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. एसडीपीओ सुमित कुमार लकड़ा ने कहा कि साइबर अपराधी को पकड़ने महाराष्ट्र की पुलिस पहुंची थी. परिजनों पर आरोपी को बचाने के लिए पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और गाड़ियां क्षतिग्रस्त कर दीं. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है

SDPO ने कहा


एसडीपीओ सुमित कुमार लकड़ा ने कहा कि साइबर अपराधी को पकड़ने महाराष्ट्र की पुलिस पहुंची थी. उसके साथ करौं पुलिस भी आरोपियों के पकड़ने के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला कर वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना में एक जवान भी घायल हुआ है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

क्या है मामला

घटना के संबंध में बताया कि मुंबई के सांताक्रूज साइबर शाखा की पुलिस टीम मोबाइल लोकेशन के आधार पर शनिवार रात को करौं पहुंची और स्थानीय पुलिस की सहयोग से लोकेशन के आधार पर जग्गाडीह में छापेमारी कर एक आरोपी को पकड़ा. इसी दौरान अचानक भीड़ ने हमला कर जवान को घायल करते हए दोनों वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और आरोपी को ले भागे. मामले को लेकर करौं थाना में एक मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मधुपुर एसडीपीओ सुमित कुमार लकड़ा, अंचल पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार, करौं थाना प्रभारी विकास पासवान एवम अन्य मौके पर पहुंच मामले की छानबीन कर रहे हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...