प्रयागराज। पुलिसकर्मी और मीडिया के कैमरे पर जिस तरह माफिया अतीक अहमद और उसके भाई को गोली मारी गयी, उसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। पुलिस ने मौके पर ही फायरिंग करने वाले तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या करने वाले युवकों का नाम अरुण मौर्य, नवीन तिवारी और शनी सिंह है। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों ने मौके पर ही सरेंडर कर दिया। आरोपियों में एक का नाम सनी सिंह का है। सनी सिंह हमीरपुर का रहने वाला है।

मीडियाकर्मी के वेश में पहुंचे तीनों शूटरों में सनी सिंह का आपराधिक इतिहास सामने आया है। शूटर सनी सिंह के परिजन भी सामने आए हैं। उन्होंने आरोपी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। परिजनों का कहना है कि सनी सिंह माता- पिता की मौत के बाद ही अपराध की दुनिया में दाखिल हो गया। इसके बाद उसका परिवार से कोई नाता नहीं रहा।

शनी सिंह के भाई पिंटू सिंह ने कहा- “यह कुछ नहीं करता था और इसके ऊपर पहले से भी मामले दर्ज़ हैं। हम लोग 3 भाई थे जिसमें से एक की मृत्यु हो गई। यह ऐसे ही घूमता-फिरता रहता था और फालतू के काम करता रहता था। हम उससे अलग रहते हैं और बचपन में ही भाग गया था।

“माफिया अतीक व अशरफ को गोलियों से छलनी करने वाला हिस्ट्रीशीटर शनि सिंह (33) उर्फ पुराने ठाकुर हमीरपुर के कुरारा कस्बे का निवासी है। शनि सिंह के पिता की मौत के बाद कोई देखभाल करने वाला न होने के कारण व बड़े भाई मंगल सिंह के आपराधिक कार्यों में शामिल हो गया। इसके बाद 16 वर्ष की उम्र से ही ट्रक लूट समेत अन्य अपराध किए। इसके बाद पूर्ण रूप से अपराधी बन गया।

महंगे शौक व अपना नाम कमाने की ठान चुका शनि थानाक्षेत्र में वसूली व लूट जैसे अपराधों को अंजाम देने लगा। जिसकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा उसकी हिस्ट्रीशीट भी खोली गई। सनी के खिलाफ थाने में 14 मुकदमें दर्ज हैं। जिनमें जेल जाने के बाद वहां से छूटकर वह फिर घर नहीं पहुंचा। 

सनी सिंह हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र में स्थित रामलीला मैदान के पास का रहने वाला है। उसे उसके इलाके में सनी सिंह उर्फ पुराने के नाम से जाना जाता है। सनी सिंह के पिता का नाम जगत सिंह से है। सनी सिंह पर 18 मुकदमे दर्ज हैं और वह 12 साल से फरार चल रहा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...