जोधपुर। ASI की बीच सड़क पर गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गयी। दिल दहलाने वाली ये घटना राजस्थान के जोधपुर की है। जहां एक युवक को महिला के साथ बहस करने से कांस्टेबल ने टोका, तो नाराज ड्राइवर ने ASI को गाड़ी से रौंद दिया, वहीं कांस्टेबल भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना जोधपुर के करवड़ थाना क्षेत्र के टूट की बाड़ी स्थित जोधपुर-नागौर हाईवे की है। जानकारी के मुताबिक कार चलाते समय ड्राइवर फोन पर किसी महिला से बहस कर रहा था। इस पर कॉन्स्टेबल ने उसे टोका था।

हालांकि इस घटना में ASI को कुचलने वाले आरोपी ड्राइवर की भी मौत हो गयी। वहीं, एक कॉन्स्टेबल घायल हो गया। वहीं एक अन्य पुलिसवाला कुछ दूर पर खड़ा था, इसलिए बाल-बाल बच गया। जानकारी के मुताबिक ASI भंवरलाल, अशोक और ट्रैफिक कॉन्स्टेबल मनीष इंटरसेप्टर पर थे। इसी दौरान जालसू (नागौर) निवासी हरिशंकर वैष्णव रॉन्ग साइड से कार चलाते समय फोन पर किसी महिला से बात कर रहा था।

इस पर ASI भंवरलाल ने हरिशंकर को रुकवा ट्रैफिक रूल फॉलो करने को कहा, लेकिन हरिशंकर अपनी गलती मानने की बजाय भंवरलाल से उलझने लगा। भंवरलाल ने जब चालान काटने को कहा तो हरिशंकर वहां से कार लेकर फरार हो गया।भंवरलाल इंटरसेप्टर के पीछे खड़े होकर कंट्रोल रूम को सूचना दे ही रहे थे कि हरिशंकर ने आगे जाकर गाड़ी घुमा दी और 110 की स्पीड से इंटरसेप्टर को सामने से टक्कर मार दी।

इस मामले को लेकर हुआ विवाद
टक्कर इतनी भयंकर थी कि भंवरलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खुद हरिशंकर भी गंभीर घायल हो गया। उसे दूसरी गाड़ी से मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। इंटरसेप्टर हाईवे पर आने जाने वाली गाड़ियों की स्पीड जांच करने के लिए तैनात थी। वाहनों की स्पीड की चेकिंग के दौरान उसने गलत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही कार को रोका तो ड्राइवर बहस पर उतारू हो गया। कार सवार गाड़ी को भगा कर ले गया। कार ड्राइवर के भागने की सूचना एएसआई ने कंट्रोल रूम को दे रहा था। इस दौरान बहस करने वाला ड्राइवर अपनी कार को तेज रफ्तार से दौड़ते हुए लौटा। उसने इंटरसेप्टर को टक्कर मार दी। जह उसने टक्कर मारी उस दौरान एएसआई भंवर विश्नोई इंटरसेप्टर के पीछे खड़े थे। स्पीड इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...