कोलंबो। भारत ने एशिया कप में लगातार दूसरी धमाकेदार जीत दर्ज फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम ने अपने दूसरे सुपर-4 मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका को 41 रनों से हराया। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 41.3 ओवर में 172 रनों पर आउट हो गई। पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी के हीरो रहे कुलदीप ने श्रीलंका के खिलाफ भी जोरदार प्रदर्शन किया। कुलदीप ने 4 विकेट 43 रन देकर बनाये।

पाकिस्तान के बाद भारत ने श्रीलंका के खिलाफ लो स्कोरिंग मैच में रोमांचक जीत दर्ज की। अब श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 14 को नॉकआउट मैच होगा। जो इस मैच की दूसरी फाइनलिस्ट होगी। श्रीलंका के सामने 214 रनों का टारगेट था, लेकिन भारतीय टीम ने श्रीलंका को 172 रनों पर ढेर कर दिया। भारतीय टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चला, जिन्होंने 48 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से उनके अलावा कोई भी प्लेयर फिफ्टी नहीं लगा सका। पूरी भारतीय टीम दो स्पिनर डुनिथ वेलालगे और चरिथ असलंका के सामने बिखर गई।

श्रीलंका की ओर से 20 साल के मिस्ट्री स्पिनर वेलालगे ने 10 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. जबकि ऑफ स्पिनर असलंका ने 4 विकेट लिए. वेलालगे ने मैच में रोहित, शुभमन, कोहली, ईशान और राहुल को अपना शिकार बनाया. यानी टॉप-5 बल्लेबाज वेलालगे के सामने ही ढेर हो गए।

214 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने तीसरे ओवर में पथुम निसांका (6 रन) का विकेट गंवा दिया। कुसल मेंडिस (15 रन) ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन 7वें ओवर में वह भी बुमराह का शिकार हो गए। 8वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने दिमुथ करुणारत्ने (2 रन) को पवेलियन भेज दिया। श्रीलंका ने शुरुआती 10 ओवर में 39 रन बनाने में ही 3 विकेट गंवा दिए।

इससे पहले टीम इंडिया 213 रन बनाकर 49.1 ओवर में ऑल आउट हो गई। टीम ने वनडे इतिहास में पहली बार पूरे 10 विकेट स्पिनर्स के खिलाफ गंवाए। श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे ने 5 और ऑफ स्पिनर चरिथ असालंका ने 4 विकेट लिए। वहीं मिस्ट्री स्पिनर महीश तीक्षणा को एक विकेट मिला।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। रोहित ने वनडे करियर की 51वीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने 10 हजार वनडे रन भी पूरे कर लिए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...