ASI crushed: Bike rider crushed ASI during vehicle inspection, died while being taken to hospital

नालंदा: तेज रफ्तार का कहर जारी है. ताजा मामला कल्याण बीघा थाना क्षेत्र के धोवा पुल के पास का है. जहां देर शाम पुलिस आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सघन वाहन जांच अभियान चला रही थी, उसी दौरान एक बाइक पर सवार 3 युवकों ने तेज गति से आते हुए एएसआई विजय कुमार चौहान को धक्का मार दिया. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. बाद में इलाज के लिए पटना ले जाने को दौरान उनकी मौत हो गई।

वाहन जांच के दौरान हुआ हादसाः बताया जाता है कि पुलिस धोवा पुल के पास वाहन जांच अभियान चला रही थी, उसी दौरान एक बाइक पर 3 युवक सवार होकर बख्तियापुर की ओर से आ रहे थे, तभी बाइक धीमा करने के बजाय ये लोग तेज गति से ASI विजय कुमार चौहान को धक्का मारकर भागने लगे. हालांकि वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने मिलकर बाइक सवार युवकों को पकड़कर हिरासत में ले लिया. वहीं घायल ASI को इलाज के लिए पटना ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही विजय कुमार चौहान की मौत हो गई।

तीनों युवक पुलिस हिरासत मेंः एएसआई की मौत की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए बाइक सवार तीनों युवक को बाइक के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. कल्याण बीघा थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मृतक 45 वर्षीय एएसआई विजय कुमार चौहान नवादा जिले के रहने वाले हैं और नालंदा जिले में फरवरी 2016 से ही पदस्थापित थे. वे लगातार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में निष्ठापूर्वक अपने कार्य का निर्वाह कर रहे थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...