धनबाद: जिले के टीबी विभाग (RNTCP ) अंतर्गत कार्यरत कर्मी ओमप्रकाश पर यौन शौषण करने का आरोप लगा है। झरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने सदर अस्पताल के लैब सुपरवाइजर ओमप्रकाश पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया की लैब सुपरवाइजर खुद को डॉक्टर बताकर पिछले 3 सालों से उसका यौन शोषण कर रहा था। पीड़िता के महिला थाने पहुंचने पर शनिवार को दोनों पक्षों ने थाने में जमकर हंगामा किया। इस दौरान महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

क्या है मामला

पीड़ित युवती ने बताया कि धनबाद सदर अस्पताल की लैब सुपरवाइजर (STLS) ओमप्रकाश ने इलाज के नाम पर 3 साल से यौन शोषण कर रहा था। साल 2019 में वो टीवी बीमारी से ग्रसित हो गई थी। जिसका इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंची थी। इलाज के दौरान मुलाकात ओमप्रकाश नामक स्टाफ से हुई। ओमप्रकाश ने खुद को टीवी का डॉक्टर बताया और उसका इलाज किया। उन्होंने कहा की शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। अब ओमप्रकाश शादी करने से इनकार कर रहा है। वहीं ओम प्रकाश का कहना है कि युवती का आरोप निराधार है।

सदर अस्पताल में युवती टीवी का इलाज कराने पहुंची थी। टीवी मरीजों का फीडबैक लेना होता है। इस वजह से मरीज को फोन कर युवती से फीडबैक लेता था। इसके बाद से युवती दूसरे दूसरे नंबरों से कॉल कर उसे मोबाइल का रिचार्ज और अन्य तरीके से पैसों की मांग करने लगी। जब उसने पैसा देने से इनकार किया तो उसे फंसाने की साजिश रच रही है।

पुलिस जांच में जुटी

महिला थाने में मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस का मानना है की आरोप गंभीर हैं। यौन शौषण की शिकायत कर्मियों पर लगाने वाली युवती लिखित आवेदन थाने में दी है।

सिविल सर्जन है उनके नियंत्री पदाधिकारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार लैब सुपरवाइजर ओम प्रकाश यक्ष्मा विभाग का कर्मचारी है। वर्तमान में यक्ष्मा विभाग के जिला पदाधिकारी (DTO) का प्रभार सिविल सर्जन डा आलोक विश्वकर्मा के पास है। कर्मी वर्ष 2003 से यक्ष्मा विभाग में कार्यरत है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...