सेना के जवान ने की आत्महत्या: फांसी के फंदे पर लटका मिला शव
लखनऊ: कैंट इलाके में सेना के जवान संदीप सिंह (25) ने बुधवार को बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कैंट पुलिस के मुताबिक पंजाब के होशियारपुर भानोअल निवासी सिपाही संदीप सिंह सेंट्रल कमांड इंटेलिजेंस यूनिट में कार्यरत थे। उनकी अयोध्या में तैनाती थी और वह कुछ दिनों से लखनऊ में अटैच थे। मंगलवार रात को संदीप सेंट्रल कमांड इंटेलिजेंस बटालियान आफीसर्स मेस विक्टोरिया लाइन स्थित बैरक में सोए थे। सुबह काफी देर तक न उठने पर यूनिट के साथियों ने दरवाजा तोड़ा। जहां संदीप का शव फंदे से लटका हुआ था। इंस्पेक्टर कैंट के मुताबिक मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आत्महत्या किन कारणों से हुआ यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप सिंह बैरक में सभी साथियों के साथ रहता था। परंतु बैरक में सभी साथियों से अपने को छुपाकर फांसी लगाकर जान दे दी।