जामताड़ा । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जामताड़ा में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जामताड़ा जिला आया हूँ। आप सभी से अपील है अपने गांव, पंचायत, वार्ड में लगने वाले शिविरों के जरिए राज्य सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य लें।

इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम प्रधानों ने मानदेय बढ़ाने कहा है। सबकी सरकार को चिंता है। समय के साथ हम काम करेंगे। हमारे पास जो संसाधन है, उसके अनुरूप हमें निर्णय लेना पड़ता है। केंद्र सरकार के पास बकाया राशि हमें मिलती तो ग्राम प्रधानों का भी मानदेय बढ़ाने में उक्त राशि सहायक होती है। साईकिल वितरण योजना के तहत डीबीटी के माध्यम से पैसा भेजा जा रहा है। पूर्व में ₹3500 में साईकिल दी जाती थी। अब वह ₹4500 में दी जा रही है जो आपके खाते में सीधे जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नियुक्ति की योजना तैयार है। सरकार ने परीक्षा हेतु लिए जाने वाले आवेदन शुल्क की बाध्यता भी खत्म कर दी है। आज 90 प्रतिशत स्थानीय लोग इसमें सफल हो रहे हैं। पूर्व में इसके विपरीत अन्य राज्य के लोग सफलता प्राप्त करते थे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ने ₹23336.94 लाख की 24 योजनाओं का शिलान्यास एवं ₹21881.88 लाख की 68 योजनाओं का लोकार्पण किया। 26,126 लाभुकों के बीच 18211.5 लाख की परिसंपत्तियों का वितरण हुआ। कुल ₹63430.34 लाख की योजना का शिलान्यास, लोकार्पण एवं परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...