Anupama Singh Biography In Hindi : कांग्रेस ने धनबाद से आखिरकार प्रत्याशी उतार ही दिया। सरयू राय (Saryu Rai) इस उम्मीद में थे, कि कांग्रेस उन्हें धनबाद लोकसभा (Dhanbad Loksabha Election) से सपोर्ट करेगी, लेकिन कांग्रेस ने इस सीट ने अपना प्रत्याशी उतार दिया है। अनुपमा सिंह (Anupma singh) धनबाद से पहली बार चुनाव लड़ेगी। अनुपमा सिंह को प्रत्याशी (Anupama Singh congress Leader) बनाकर कांग्रेस कई नेताओं को सरप्राइज कर दिया है। धनबाद से कई उम्मीदवार दावेदार थे, लेकिन आखिरकार पार्टी ने अनुपमा सिंह को टिकट देने का फैसला लिया।

अनुपमा सिंह की राजनीतिक पहचान अपने पति से हैं। अनुपमा सिंह के पति जयमंगल सिंह (Bermo Mla) उर्फ अनूप सिंह (jaimangal Singh)बेरमो से कांग्रेस के विधायक हैं। अनुपमा के पिता का नाम डॉ. राजकिशोर सिंह है। वह बिहार में डॉक्टर हैं। अनुपमा आरा के महुआर गांव की रहने वाली हैं। तीन बहन एक भाई में अनुपमा सबसे बड़ी हैं। इन्होंने बीएचयू से पढ़ाई की है। इनके तीन बच्चे (दो बेटी और एक बेटा) हैं। पिछली बार धनबाद से कांग्रेस ने पूर्व क्रिकेटर कीर्ति झा आजाद को प्रत्याशी बनाया गया था।

अनुपमा को उम्मीदवार बनाकर पार्टी ने अपनी ही राह मुश्किल है। हालांकि पार्टी ने जातीय समीकरण को साधने के उद्देश्य से अनुपमा को प्रत्याशी बनाया है। दरअसल धनबाद में राजपूतों का एक बड़ा वोट बैंक है। भाजपा से पीएन सिंह की उम्मीदवारी कटने के बाद राजपूत वोटर्स नाराज चल रहे हैं। लिहाजा, पार्टी ने अगड़े वोटरों को लुभाने के लिए यहां राजपूत प्रत्याशी को उतारा है, ताकि एक बड़े वोट बैंक को साधा जा सके। हालांकि अनुपमा के लिए मुश्किल की बात ये है कि वो धनबाद की नहीं है, ऐसे में बाहरी प्रत्याशी के मुद्दे पर अनुपमा की मुश्किलें बढ़ने वाली है।

नयी-नवेली प्रत्याशी की वजह से भी अनुपमा को धनबाद में पैठ बनाना काफी मुश्किल होगा। हालांकि कांग्रेस अनुपमा पर दांव महिला वोटरों को देखते हुए भी लगाया गया है। दरअसल धनबाद में महिला वोटर्स की संख्या 50 प्रतिशत है, ऐसे में अगर अनुपमा ने महिलाओं को गोलबंद कर लिया, तो मामला धनबाद लोकसभा का रोमांचक हो सकता है। धनबाद, बोकारो के कई वोटर तो पहली बार अनुपमा का नाम सुन रहे हैं, जाहिर है गुमनाम प्रत्याशी का चुनाव मैदान में उतरना भाजपा केलिए वाकओवर जैसा है। लेकिन अगर सरयू राय यहां उतरते हैं, तो फिर मामला त्रिकोणीय हो सकता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...