एक और सोनम रघुवंशी: शादी के 1 महीने बाद ही पति को गोलियों से भूनवाया, शादी के मंडप में ही हुई हत्या की प्लानिंग, झारखंड से शूटर बुलाए, 60 साल के फूफा से था अफेयर

Another Sonam Raghuvanshi: Got her husband shot dead just 1 month after marriage, murder planned in the wedding hall itself, called shooters from Jharkhand, had affair with 60-year-old uncle

Crime News : इंदौर की सोनम रघुवंशी का कांड अभी शांत भी नहीं हुआ है, कि नया मामला सामने आ गया है। पत्नी ने शादी के 1 महीने बाद ही अपनी पति की हत्या कर दी। कमाल की बात ये है कि लड़की का अपने से दोगुने उम्र के फूफा के प्रेम संबंध था, इसलिए पूरी प्लानिंग की गयी। मामला बिहार के औरंगाबाद जिले का है, जहां ये हैरान कर देने वाला मर्डर केस सामने आया है।

 

27 वर्षीय गुंजा कुमारी ने अपने पति प्रियांशु कुमार सिंह की हत्या सिर्फ इसलिए करवा दी, क्योंकि वह अपने उम्र में दुगने, 60 वर्षीय फूफा जीवन सिंह के साथ रिश्ते में थी। शादी के महज एक महीने के भीतर गुंजा ने अपने फूफा के साथ मिलकर पति की हत्या का षड्यंत्र रच डाला। दरअसल गुंजा और प्रियांशु की शादी 21 मई 2025 को धूमधाम से हुई थी, लेकिन गुंजा इस रिश्ते से खुश नहीं थी।

 

वह बचपन से अपने फूफा जीवन सिंह के घर में रह रही थी और उन्हीं के साथ अवैध संबंधों में थी। गुंजा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि शादी के मंडप में ही उसने पति की हत्या की योजना बना ली थी, क्योंकि वह किसी और के साथ जीवन बिताने को तैयार नहीं थी।

 

झारखंड से बुलाए गए शूटर, ट्रेन से लौटते वक्त मारी गई गोली

घटना 24 जून की रात की है। प्रियांशु वाराणसी के चंदौली से ट्रेन से लौट रहा था। गांव के दो युवक उसे स्टेशन से लेने गए थे, तभी लेंबोखाप गांव के पास बीनगर रोड पर झारखंड से आए दो शूटरों ने उसे 4 गोलियां मारी। प्रियांशु को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

गुंजा ने SHO को दिए बयान में स्वीकार किया कि उसने प्रियांशु की लाइव लोकेशन शूटर्स को दी थी। जब गोलियां मार दी गईं, तो शूटरों ने उसे कॉल कर कहा, “काम हो गया है, पर वह मरा नहीं है।”

 

पुलिस को मिला नहीं था कोई सुराग, SIT ने खोली साजिश की परत

हत्या के बाद पुलिस के लिए केस पहेली बन गया था। SP अंबरीश राहुल के निर्देश पर SIT गठित की गई, जिसने CCTV फुटेज, कॉल रिकॉर्ड और संदिग्धों की गतिविधियों का विश्लेषण शुरू किया। शुरू में प्रियांशु को स्टेशन से लाने वाले युवकों पर शक गया, लेकिन उनसे पूछताछ में कुछ नहीं निकला।

 

इसी दौरान पुलिस को गुंजा और जीवन सिंह की कॉल डिटेल्स में संदिग्ध बातचीत की जानकारी मिली। इसके बाद गुंजा को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उसने अपने और फूफा के अवैध संबंधों की पुष्टि करते हुए हत्या की साजिश स्वीकार कर ली।पुलिस ने गुंजा और झारखंड के दोनों शूटर – जयशंकर चौबे और मुकेश शर्मा – को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन जीवन सिंह अभी भी फरार है। पुलिस ने उसके ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।

Related Articles