भागलपुर। बिहार में यूपी सहित अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों ने शिक्षक की नौकरी तो पा ली, लेकिन अब उन्हें ड्यूटी करना रास नहीं आ रहा है। लगातार इस्तीफों का दौर चल रहा है। एक और BPSC शिक्षक ने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे में शिक्षक ने विभाग पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मामला बिहार के भागलपुर का है।

जानकारी के मुताबिक बीपीएससी शिक्षक उत्तर प्रदेश के कानुपर के रहने वाले अनूप तिवारी ने शिक्षा विभाग पर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए नौकरी छोड़ दी है। पहले उन्होंने वॉट्सऐप से त्यागपत्र भेजा। उसके बाद इसकी हार्ड कापी किसी शिक्षक के माध्यम से कार्यालय भिजवा दी। अनूप पीरपैंती प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय शामपुर लिलखुटिया में कार्यरत थे।

शिक्षक अनूप ने बताया कि सुबह आठ बजे स्कूल के लिए निकलना होता था। सड़क अच्छी नहीं थी। एक घंटा इंतजार करने के बाद गाड़ी मिलती थी। ठंड के मौसम में लौटने में शाम हो जाती थी। बहुत परेशानी थी। उन्होंने कहा कि इंसान नौकरी परिवार के लिए करता है, जब परिवार से ही दूर रहना पड़े, उनसे मिलने के लिए छुट्टी न मिले तो ऐसी नौकरी का क्या फायदा। एक माह की नौकरी के दौरान शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से परेशान हो गया था। इसलिए इस्तीफा देने का निर्णय लेना पड़ा।

उन्होंने आरोप लगाया कि डीईओ भी आवेदन देखकर हंस रहे थे। अनूप ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि पाठक सर शिक्षा व्यवस्था के बदलाव के लिए बेहतरीन प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अगर शिक्षक ही नाखुश रहें तो ऐसी व्यवस्था का कोई मोल नहीं रह जाता। आपको बता दें कि अब तक दर्जनों शिक्षकों ने ज्वाइनिंग के बाद नौकरी छोड़ी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...