…और शराब लूटने लगे लोग : शराब से भरी कार का हुआ एक्सीडेंट, तो ड्राइवर को खून से लथपथ छोड़ लोग लूटने लगे शराब, महिलाएं भी नहीं रही पीछे
सीवान। शराब से भरी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, तो ड्राइवर को बचाना छोड़ लोग शराब की बोतलों को लूटने में जुट गये। हैरान करने वाला मामला बिहार के सीवान की है। दुर्घटनाग्रस्त कार से शराब लूटने में महिलाएं भी आगे रही। एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें महिला-पुरुष दोनों शराब लूटते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो सीवान जिला के सीवान-शितलपुर मुख्य मार्ग के बसंतपुर थाना क्षेत्र के मुड़ा गांव के पास का है।
यहां देखें Video
जानकारी के मुताबिक शराब की बोतलों से भरी कार और बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। कार बसंतपुर की तरफ से सीवान की ओर जा रही थी, वहीं बस सीवान से पटना आ रही थी। इसी दौरान मुड़ा गांव के पास दोनों के बीच टक्कर हो गई। एक्सीडेंट के बाद कार चालक बुरी तरह से घायल हो गया, वहीं बस चालक फरार हो गया। कार इस दुर्घटना में पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई।
दुर्घटना के बाद जमा लोगों ने कार से घायल ड्राइवर को बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल ले जाने के बजाय कार में रखी शराब को लूटने में व्यस्त हो गये। ड्राइवर को घायल हाल में नीचे बैठा दिया और शराब लूटने लगे। लोगों में शराब लूटने की होड़ मच गई। करीब दर्जनों लोग कार से शराब अपनी बांहों में भर-भर के ले जा रहे थे। एक महिला भी इस होड़ में शामिल थी। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया, वहीं मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी। इधर पुलिस को पहुंचने से पहले ही लोग फरार हो गये। पुलिस वीडियो की जांच कर रही है।