नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर अमृत भारत योजना के तहत भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण और सौंदर्यीकरण की दिशा में कई कार्य किया जा रहा है. इस के तहत कई स्टेशन को 29.2 करोड़ की लागत से सुंदरीकरण एवं पुनर्विकास किया जाएगा. 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे.

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राज्य के 20 रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसका शिलान्यास रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन करेंगे. इसको लेकर हटिया व पिस्का रेलवे स्टेशन पर रांची रेल डिविजन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

आरएम प्रदीप गुप्ता ने बताया कि योजना के तहत देश के 1309 स्टेशनों को चयनित किया गया है. पहले चरण में 508 स्टेशनों का शिलान्यास होगा. रांची रेल डिविजन के 15 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित किया गया है. हटिया स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर 355 करोड़ की राशि से वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित होगा. वहीं, 27 करोड़ से पिस्का स्टेशन को आनंद विहार स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया जायेगा.

24470 करोड़ होगी परियोजना की लागत

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में बताया कि इस पुनर्विकास परियोजना की लागत 24,470 करोड़ होगी और इससे यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान होंगी. प्रधानमंत्री जिन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे, उनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 55-55, बिहार 49, महाराष्ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 37, मध्य प्रदेश के 34, असम के 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22, गुजरात और तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के 18-18, हरियाणा के 15 और कर्नाटक के 13 स्टेशन शामिल हैं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...