हजारीबाग । जिले में उस समय अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब जिले के एसपी बीच डैम में फंस गए। जिससे व्यवस्था की सारी पोल खुल गई। ड्रैगन बोट एसोसिएशन झारखंड की ओर से बरही के जवाहर घाटी स्थित तिलैया डैम में अफरातफरी और कुव्यवस्थाओं के बीच शुक्रवार को 11वीं सीनियर राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ.

ट्रायल में ही एसपी नाराज हो गए. दरअसल बोट में तेल कम होने से ट्रायल के दौरान बोट बीच डैम में ही बंद हो गया. भीषण गर्मी और कड़ी धूप में एसपी सहित सभी अतिथि बीच डैम में करीब आधे घंटे तक तेल का इंतजार करते रहे. परंतु तेल नहीं आया. किसी प्रकार बोट को पतवार की मदद से किनारे लाया गया.इस बीच जिले के एसपी सहित सभी अतिथि चिलचिलाती धूप में बोट में फंसे रहे,

बीच डैम में ही एसपी समेत सभी अतिथि फंसे

इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन एसपी मनोज रतन चौथे सहित एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नारियल फोड़कर किया. ट्रायल बोट डेमो में एसपी चौथे, एसडीपीओ नाजिर अख्तर, एसोसिएशन के ईस्ट जोन चेयरमैन आदि ने भाग लिया. इस दौरान बीच डैम में ही एसपी समेत सभी पदाधिकारी फंस गए थे.

एसपी ने दिया कार्रवाई का आदेश

बाहर आने के लिए पंजाब टीम के एक खिलाड़ी से मदद मांगी गई, जिसे उसने नजरंदाज कर दिया. किसी प्रकार इंस्पेक्टर और बरही पुलिस की मदद से एसपी, एसडीपीओ सहित सभी बोट से बाहर आए. वहां से एसपी व एसडीपीओ पैदल चलकर सीधे अपने वाहन तक पहुंचे. इस कुव्यवस्था से नाराज एसपी ने प्रबंधन को अनुशासनहीनता के लिए कड़ी फटकर लगाई और उस खिलाड़ी पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

सीओ और इंस्पेक्टर ने बताया

स्पर्धा की कमियों को दूर करने के लिए सीओ और इंस्पेक्टर ने प्रबंधन के साथ आपात बैठक कर पूरी जानकारी ली. साथ ही पूरी व्यवस्था करवाने के बाद ही गेम प्रारंभ करने की बात कही. उन्होंने प्रबंधन को स्पर्धा के पूर्व प्रशासनिक पदाधिकारियों को जानकारी नहीं देने के लिए दोषी बताया.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...