What to buy on Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया का हिंदू संस्कृति में अलग महत्व है। मान्यता है कि मुहूर्त पर की गयी खरीदी, आपकी समृद्धि और संपत्ति के साथ यश भी बढ़ाता है। इस साल 10 मई दिन शुक्रवार को अक्षय तृतीया है और इस तिथि को स्वयंसिद्ध मुहूर्त माना गया है। मान्यता है कि इस दिन बिना देखे कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है। अक्षय तृतीया के दिन मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश, नया बिजनस शुरू करना आदि कार्य आरम्भ करना अत्यंत शुभ फलदायी माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन 5 चीजें खरीदना बहुत शुभ माना जाता है, इन 5 चीजों के खरीदने से धन संपत्ति में इजाफा होता है और परिवार के सदस्यों की उन्नति भी होगी। आइए जानते हैं अक्षय तृतीया के दिन किन 5 चीजों को खरीदना चाहिए…

अक्षय तृतीय के दिन इन चीजों को खरीदें
महंगाई के जमाने में हर कोई सोना खरीदे ये संभव नहीं है. वहीं ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि अगर आप सोना नहीं खरीद पाते हैं तो इन चीजों की खरीदारी कर माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.

पीला सरसों और जौ: माता लक्ष्मी के पूजन में पीली सरसों और जौ का उपयोग किया जाता है, इसलिए अक्षय तृतीया के दिन पीली सरसों या जौ अवश्य खरीद लें. इस मामले में सबसे पहली चीज है जौ. जौ को संपन्नजता का प्रतीक माना गया है और सोने के समान ही माना जाता है. आप इस दिन घर में जौ लेकर आएं. इसमें से थोड़ जौ को घर की क्याीरी या गमले में बो दें और इसकी सेवा करें. बाकी के जौ को कहीं रख लें. जरूरत पड़ने पर पूजा आदि में इसका इस्ते माल करें. इससे आपके घर में बहुत संपन्नेता आएगी. जौ की पत्तियों का रस निकालकर आप पी सकते हैं. इससे आपकी सेहत की तमाम समस्यासएं दूर होंगी. अक्षय तृतीया के दिन जौ को दान भी कर सकते हैं. जौ का दान, स्वेर्ण दान के समान माना गया है.

कौड़ी: अक्षय तृतीया के दिन कौड़ी खरीदना शुभ माना जाता है. कौड़ी माता लक्ष्मीग की प्रिय चीज है. माता लक्ष्मी की पूजा के समय उन्हें अर्पित करें और कौड़ी की भी पूजा करें. इसके बाद इसे थोड़े से अक्षत के साथ लेकर पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख लें. घर में हमेशा बरकत बनी रहेगी. अक्षय तृतीया के दिन बाजार से कौड़ी खरीद कर माता लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें और दूसरे दिन इसे लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें. आर्थिक उन्नति होगी.

मटका: अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी का भी मटका खरीदा जाता है, लेकिन अगर आप सोना-चांदी का मटका न खरीद पाएं तो मिट्टी का मटका खरीद कर घर ले आएं. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और घर में सुख-समृद्धि की वृद्धि होगी. मटके को घर लाना और इसे दान करना बेहद शुभ माना गया है. इस पर्व के समय गर्मी अपना जोर पकड़ने लगती है. ऐसे में मटके को दान करना बेहद पुण्ययदायी माना गया है. आप चाहें तो पक्षियों और जानवरों के लिए भी कोई मिट्टी का पात्र लाकर उनके लिए पानी पीने का इंतजाम कर सकते हैं. ये बेहद पुण्य दायी होता है.

दक्षिणावर्ती शंख: अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन किया जाता है. इस दिन अगर आप दक्षिणावर्ती शंख लाकर भगवान विष्णु के चरणों में अर्पित करते हैं तो भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. घर में सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है.

श्रीयंत्र: घर में श्रीयंत्र रहना बेहद शुभ माना जाता है. श्रीयंत्र की खरीदारी के लिए अक्षय तृतीया का दिन अत्यंत शुभ है, इसलिए इस दिन श्रीयंत्र की खरीदारी कर घर के पूजा स्थल पर जरूर रखें. इससे माता लक्ष्मी, भगवान विष्णु का वास भी आपके घर में सदैव बना रहेगा.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...