पटना: तमिलनाडु प्रकरण में गिरफ्तार किए गए यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस चेन्नई के लिए लेकर रवाना हुई।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनीष कश्यप को पुलिस पटना एयरपोर्ट लेकर आई जहां दोपहर के विमान से मनीष को लेकर तमिलनाडु पुलिस चेन्नई जाएगी। गिरफ्तारी के बाद पहली बार मनीष कश्यप ने कैमरे के सामने बयान दिया है।

मीडिया से बात करते हुए मनीष कश्यप ने कहा कि उसे नेताओं पर भरोसा नहीं है। बिहार के नेताओं ने राज्य को बर्बाद कर दिया है। भारत में पहली बार किसी पत्रकार के साथ ऐसा हो रहा है। आज नहीं तो कल बिहार जरूर बदलेगा। मेरे सारे वीडियो देख लीजिए, मैंने सिर्फ मजदूरों की आवाज उठाई है।

बता दें कि प्रोडक्शन वारंट लेकर पहुंची तमिलनाडु पुलिस न्यायालय के आदेश के बाद आज यूट्यूबर मनीष कश्यप को लेकर चेन्नई रवाना हो गई। बिहार पुलिस की टीम भी साथ गई है। मनीष को 31 मार्च को मदुरई कोर्ट में पेश किया जाएगा। चेन्नई ले जाए जाते वक्त पटना एयरपोर्ट पर मनीष कश्यप ने कहा कि उसे न्यायालय व कानून पर भरोसा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...