रांची। हेमंत सोरेन के लिए आज की रात कयामत की रात रही। पूरी रात ना नींद आयी और ना ही सोने की कोशिश की। हालांकि उनके लिए घर से बना खाना आया था, लेकिन उन्होंने खाना भी पूरी तरह से नहीं खाया। सूत्रों के मुताबिक ईडी के अफसरों के सामने पूर्व मुख्यमंत्री सहज बनने की कोशिश करते रहे। सवालों का वो मुस्कुराकर जवाब भी देते रहे, लेकिन कुछ देर बाद ही वो सोच में भी पड़ जाते।

जानकारी के मुताबिक ईडी की तरफ से उन्हें कार्यालय के अंदर ही बने कमरे में रात सोने के लिए दिया गया। चौकीनुमा पलंग में पतला बिस्तर उनके लिए बिछा हुआ था। सूत्र बताते हें कि करीब 11 बजे तक कागजी खानापूर्ति होती रहे, इसके बाद उन्हें कमरे में सोने भेज दिया गया। कमरे में पुराने कुछ पेपर थे, जिसे हेमंत सोरेन इधर-उधर पलटते रहे। ज्यादातर वक्त हेमंत ईडी दफ्तर में चुप ही रहे।

ईडी के अधिकारियों ने जब उनसे कुछ सामान की जरूरत के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने अधिकारियों को ये कह दिया कि उन्हें कुछ नहीं चाहिये। ईडी के अफसरों ने हेमंत सोरेन से खाने को लेकर भी पूछा। गिरफ्तारी के बाद राजभवन से टीम हेमंत को रांची के ED ऑफिस ले गई। यहां कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उनको गिरफ्तार करने की जानकारी दी गयी। इसके बाद उनका मेडिकल जांच किया गया। बाद में ED ऑफिस में हेमंत सोरेन से मिलने पत्नी कल्पना और महाधिवक्ता राजीव रंजन भी पहुंचे थे।

आज भी झारखंड में हलचलें रहेगी तेज

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में आदिवासी संगठनों ने गुरुवार 1 फरवरी को झारखंड बंद बुलाया है।ED के समन के खिलाफ हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की थी। मामले की गुरुवार सुबह 10:30 बजे सुनवाई होगी। सुनवाई हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ न्यायाधीश जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की बेंच में होगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...