भोजपुर। सिपाही की पत्नी से अफेयर और फिर ब्लैकमेलिंग मामले में भोजपुर के युवक प्रकाश की हत्या की गयी थी। दरअसल पिछले दिनों भोजपुर के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में प्रकाश का शव मिला था। पहले आशंका थी कि दंगे में प्रकाश की हत्या हुई है, लेकिन जांच में खुलासा हुआ है कि अय्याशी के चक्कर में उसकी हत्या की गयी थी। उसकी कनपटी में तीन गोलियां मारी गईं थी। दरअसल प्रकाश करीब तीन साल से सितारगंज में रहकर दिहाड़ी पर काम करता था। नैनीताल के एसएसपी ने बताया कि युवक का नैनीताल पुलिस के सिपाही की पत्नी से अवैध संबंध था।

जानकारी के मुताबिक महिला का उसने अश्लील वीडियो बना लिया था, जिससे वो ब्लैकमेल करता था। तंग होकर महिला ने अपने अवैध संबंध की बात अपने पति (सिपाही) को बता दी। इसके बाद सिपाही ने प्लानिंग के तहत अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर युवक को मार डाला और शव को फेंक दिया। इस मामले में चोरगलिया थाने तैनात सिपाही, उसके दोस्त, साला और साले के दोस्त को हत्या में इस्तेमाल असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया है। सिपाही की पत्नी अभी फरार है।

परिजनों के मुताबिक भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र छीने गांव निवासी श्याम देव सिंह का 24 वर्षीय बेटा प्रकाश कुमार 7 फरवरी को हल्द्वानी के लिए निकला था। वह 8 फरवरी का वहां पहुंच गया। उसकी मौत की सूचना 10 फरवरी को परिजन को मिली।प्रकाश कुमार का शव रेलवे पटरी से बरामद हुआ था। उस समय आशंका जताई गई थी कि प्रकाश हिंसा का शिकार हो गया। परिवार वालों ने कहा था कि वो काम की तलाश में नैनीताल गया था। अब जब मामले का खुलासा हो गया तो परिवार कुछ भी कहने से इनकार कर रहा।

पुलिस के मुताबिक प्रकाश कुमार का नैनीताल पुलिस के एक सिपाही की पत्नी से अवैध संबंध था। कई बार प्रकाश कुमार ने महिला से टुकड़ों-टुकड़ों में रकम भी ऐंठे थे। प्रकाश महिला से और भी मोटी रकम की डिमांड कर रहा था। जब सिपाही को मामले की जानकारी हुई तो उसने प्रकाश को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। पत्नी से फोन करवाकर प्रकाश को बुलवाया। पत्नी ने प्रकाश को फोन करके शादी करने का झांसा देकर बुलाया।

इसके बाद प्रकाश मंगल सूत्र लेकर पहुंचा था। साले और दोस्त की मदद से अवैध पिस्टल का इंतजाम किया।प्रकाश के हल्द्वानी पहुंचने के दौरान ही बनभूलपुरा क्षेत्र में उपद्रव भड़क गया था। शातिराना अंदाज में सिपाही ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर प्रकाश की गोली मारकर हत्या की और शव को गौला बाइपास के पास फेंक दिया, ताकि उपद्रव में मौत की कहानी लगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...