ACB arrested teacher red handed while taking bribe, created panic in the department

चतरा। जिले में एसीबी की टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए बीआरपी को आठ हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. हंटरगंज प्रखंड साधन सेवी (बीआरपी) सच्चिदानंद सिंह को जांच रिपोर्ट मैनेज करने के नाम पर शिक्षिका से घूस लेते हजारीबाग एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक बीईओ निर्देश पर बीआरपी ने नव सृजित प्राथमिक विद्यालय जांच की थी. जांच रिपोर्ट मैनेज करने के नाम पर बीआरपी सच्चिदानंद सिंह दस हजार रुपये घूस मांग रहा था.

ऐसे बिछाया जाल

जानकारी के मुताबिक बीआरपी सच्चिदानंद सिंह ने नव सृजित प्राथमिक विद्यालय सोखा की सहायक शिक्षिका सह सचिव रीता कुमारी से घूस की मांग की थी। दरअसल बीईओ के निर्देश पर बीआरपी ने नव सृजित प्राथमिक विद्यालय की जांच की थी। इस जांच रिपोर्ट को मैनेज करने के नाम पर पैसे मांगे गए थे। शिक्षिका से 10 हजार रुपए मांगे थे। जिसके बाद शिक्षिका ने एसीबी से शिकायत की थी। एसीबी हजारीबाग की टीम ने जाल बिछाकर बीआरपी को गिरफ्तार किया।

पीड़िता नव सृजित प्राथमिक विद्यालय सोखा की सहायक शिक्षिका सह सचिव रीता कुमारी ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी. मामले की जांच जब एसीबी ने की तो सही पाया. इसके बाद शनिवार को कार्रवाई करते हुए बीआरपी सच्चिदानंद सिंह को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम आरोपी को अपने साथ हजारीबाग ले गई.

विभाग में मचा हड़कंप

गिरफ्तार बीआरपी सच्चिदानंद सिंह हंटरगंज थाना क्षेत्र के नावाडीह पांडेयपुरा गांव के रहने वाले हैं । एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। एसीबी ने गिरफ्तार करने के बाद बीआरपी को अपने साथ हजारीबाग ले गई। शिक्षिका की ओर से शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने प्रारंभिक जांच की थी। जांच के आधार पर अग्रतर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...