गालीबाज IPS : सिपाही पर भड़की आईपीएस अधिकारी कोमल मंगलानी, गाली गलौज का वीडियो वायरल, देखें Video

उत्तर प्रदेश : मैनपुरी की गालीबाज जेल अधीक्षक का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में आईपीएस महिला अधिकारी मुनेश यादव नामक सिपाही को गाली देते हुए नजर आ रही हैं.

बता दें कि 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मैनपुरी की जिला जेल में कार्यक्रम आयोजित हुआ था. कार्यक्रम को 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी कोमल मंगलानी संबोधित कर रही थीं. मंच से माइक पकड़कर भाषण दे रहीं महिला अधिकारी का कुछ दूरी पर खड़े सिपाहियों को बातें करना नागवार गुजरा. उन्होंने गुस्से में सिपाही का नाम लेकर गाली बकती हैं. आरोप है कि उन्होंने कार्यक्रम में मुनेश यादव सिपाही को अपशब्द भी कहे. फिर आगे कहती हैं कि गाली देने का मन कर रहा है.

देखें वीडियो

अधिकारी का गुस्सा फिर भी शांत नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि वाहियात किस्म के ये लोग हैं, मुफ्त का खाना खाने आते हैं और चले जाते हैं. कैदियों से पचास-पचास रुपए लेते हैं. आईपीएस महिला अधिकारी का खुले मंच से अधीनस्थ सिपाही को गाली देने का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं. वायरल वीडियो पर पक्ष जानने के लिए जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी से संपर्क किया गया।

वायरल वीडियो पर सफाई में क्या कहा

उन्होंने सफाई में कहा कि 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर की जयंती जेल लाइन पार्क में मनाई जा रही थी. मंच से मेरा संबोधन हो रहा था. कुछ लोगों ने कार्यक्रम में अव्यवस्था फैलाने की कोशिश की. जयंती समारोह में कुछ बाधाएं डालने की कोशिश करनेवालों को मैं सचेत कर रही थी. लेकिन जब कार्यक्रम को बाधित करनेवाले नहीं माने ते मैंने उनको कुछ कहा. वायरल वीडियो में ऐसा कुछ भी मैंने नहीं कहा था. सारे अपशब्द मेरी तरफ से नहीं कहे गए हैं. वीडियो से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है.

बड़ा हादसा: चुनाव ड्यूटी से लौट रही पुलिस पार्टी भीषण हादसे का शिकार, 6 सब इंस्पेक्टर सहित 18 महिला पुलिकर्मी घायल, दो महिला दारोगा की हालत नाजुक

Related Articles

close