पलामू जिले के उंटारी रोड प्रखंड के लुम्बा सतबहिनी पंचायत के पूर्व मुखिया रामशरीखन राम को पंचायत की एक योजना में बरती गई अनियमितता के आरोप में जेल भेज दिया गया है। पूर्व मुखिया सात साल से उक्त मामले में फरार चल रहे थे। पुलिसिया दबाब में पुर्व मुखिया ने गुरुवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार वहां के लोगों ने सुपहा आहार पर मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन पीसीसी पथ में अनियमितता की शिकायत उपायुक्त से किया था। डीसी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कराने का आदेश निर्गत किया था। जांच के बाद ग्रामीणों का आरोप सही पाए जाने पर तत्कालिन बीडीओ को दोषी के विरुद्ध प्राथमिकी कराने का आदेश दिया गया था। अनुसंधान कर्ता चंडीप्रकाश ने बताया कि तत्कालीन बीडीओ मनोरंजन कुमार ने मुखिया रामशरीखन राम, जेई राकेश कुमार पांडेय, और पंचायत सेवक दुबराज सिंह के विरुद्ध उंटारी रोड थाने में प्राथमिकी(03/16) कराई थी।

इस मामले में जेई और पंचायत सेवक ने अपना जमानत करा लिया था जबकि मुखिया रामसरिखन राम अभी तक फरार चल रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार के लिए छापेमारी की गई लेकिन वे बराबर बचते रहे। बाद में पुलिस के बढ़ते दबाब के कारण पूर्व मुखिया को आत्मसमर्पण करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट उमेश कुमार मेहता

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...