भोपाल। इन दिनों देश दुनिया में भी अजीबो गरीब मामला हो रहा है। अब भोपाल का ही मामला ले लीजिये… प्लेटफॉर्म पर खड़ी वंदे भारत ट्रेन में पेशाब करने के चक्कर में एक युवक को 6 हजार का फटका लग गया। दरअसल एक दूसरे ट्रेन में चढ़ने के लिए अब्दुल कादिर का परिवार आया हुआ था। उसी दौरान प्लेटफार्म में वंदे भारत ट्रेन खड़ी थी।

अब्दुल कादिर खड़ी वंदे भारत ट्रेन में वाथरूम के लिए चला गया। लेकिन तुरंत ही वंदे भारत चल निकली, जिसकी वजह से ट्रेन में चढ़ा शख्स ट्रेन में फंसा रह गया। वहीं, उसका परिवार भोपाल स्टेशन पर ही खड़ा रह गया। ट्रेन में फंसे व्यक्ति के किसी और गाड़ी में आगे की यात्रा के टिकट थे। वंदे भारत में बिना टिकट पकड़े जाने पर युवक पर एक हजार का जुर्माना लगाया गया। उसे कुल 6 हजार रुपए की चपत लगी।

दरअसल, सिंगरौली के बैढन के रहने वाले 32 साल के अब्दुल कादिर की हैदराबाद के बेगम बाज़ार में ज़ाफ़रान हाउस के नाम से ड्रॉई फ्रूट की दुकान है. साथ ही सिंगरोली में भी एक ड्राई फ्रूट की दुकान है. 14 जुलाई को कादिर अपनी पत्नी और 8 साल के बेटे के साथ दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन से हैदराबाद से सिंगरौली के लिए रवाना हुए थे. उनका रिजर्वेशन सेकेंड एसी कोच में था। कादिर के ट्रेन में फंसने के बाद उसकी पत्नी बेटे को लेकर भोपाल स्टेशन पर ही बैठी रही।

कादिर के ना होने पर पत्नी ने सिंगरौली जाने वाली दक्षिण एक्सप्रेस छोड़ दी. इस तरह कादिर को 4 हजार रुपए का ट्रेन के टिकट का नुकसान हुआ, 1000 रुपए का फाइन वंदे भारत में लगा और करीब 800 रुपए की टिकट उज्जैन से भोपाल आने के लिए खर्चा हुआ. यूं 6 हजार रुपए से ज्यादा की चपत कादिर को अपनी एक गलती के कारण लग गई. कादिर के मुताबिक वह शाम के 7:24 पर ट्रेन में दाखिल हुआ था और 7:25 पर वंदेभारत चल दी. वह घबरा गया और जैसे ही बाथरूम से बाहर आया तो देखा कि ट्रेन के गेट लॉक हो गए हैं. वंदेभारत के गेट ऑटोमैटिक लॉक होने के कारण कादिर उन्हें खोल नहीं सका. ट्रेन भोपाल स्टेशन से आगे बढ़ गई. कादिर ने कहा कि टीटी ने मेरा 1020 रुपए का टिकट (फाइन के साथ) बनाया गया. इसके बाद उज्जैन से भोपाल आने के लिए 750 रुपये खर्च कर बस का टिकट खरीदा.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...