गया। चलती ट्रेन की चार्जिंग प्वाईंट में इलेक्ट्रिक केतली से पानी गरम करना एक पैसेंजर को महंगा पड़ गया। मामला गया का है, जहां गया से दिल्ली जा रही महाबोधि एक्सप्रेस में एक पैसेंजर ने अजीबो-गरीब घटना को अंजाम दिया। पैंट्री कार से गर्म पानी नहीं मिलने पर उसने इलेक्ट्रिक केतली में पानी गर्म किया। इस मामले में पैसेंजर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जुर्माने के बाद हालांकि पैसेंजर को जाने दे दिया गया।

जानकारी के अनुसार, महाबोधि एक्सप्रेस (12397) के M-2 कोच में यात्रा कर रही 70 साल की महिला को दवाई लेने के लिए गर्म पानी चाहिए था. इसको लेकर उसने ट्रेन की पैंट्री कार के कर्मियों से रिक्वेस्ट की. मगर, गर्म पानी नहीं मिला। इसके बाद ट्रेन के M-2 कोच में यात्रा कर रहे तासी नाम के यात्री ने अपनी इलेक्ट्रिक केतली निकाली और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट में लगाकर महिला को पानी दिया।

इसकी जानकारी प्रयागराज रेल मंडल से अलीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन को दी गई. इस पर ट्रेन के अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ एएसआई ओमवीर सिंह व स्टाफ कोच में पहुंचा। तासी ने बताया कि महिला को दवा खाने के लिए गर्म पानी की जरूरत थी. पैंट्री कार स्टाफ से भी उन्होंने आग्रह किया था. जब वो पानी नहीं लाए तो उसने अपनी इलेक्ट्रिक केतली को ट्रेन कोच के चार्जिंग पॉइंट में लगाकर उनको गर्म पानी दिया. इसके लिए जब ट्रेन के स्टाफ ने उन्हें टोका तो इलेक्ट्रिक केतली को हटा लिया था।

इस मामले में अलीगढ़ आरपीएफ के पोस्ट कमांडर राजीव वर्मा ने बताया यात्री तासी के खिलाफ रेलवे के चार्जिंग पॉइंट का मिसयूज करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही उसको रेलवे कोर्ट अलीगढ़ में पेश किया गया, जहां उस पर जुर्माना लगाया गया. जुर्माना जमा करने के बाद उसे छोड़ दिया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...