रांची। गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 17 और 18 अगस्त को दिल्ली में सभी राज्यों के DGP की बैठक बुलायी है। बैठक में सुरक्षा मसलों के अलावे, नक्सल गतिविधि, साइबर क्राइम, इंटर स्टेट कार्डिनेशन सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा, एडीजी अभियान संजय लाटकर, आईजी अभियान अमोल वी होमकर के अलावे कई शीर्ष आईपीएस अधिकारी बैठक में शामिल होंगे।

बैठक में इस बात को लेकर भी चर्चा की जायेगी, कि किस तरह से आपसी समन्वय से अपराधों पर नियंत्रण किया जा सकता है। झारखंड की सीमा से सटे राज्यों के साथ सूचनाओं का आदान प्रदान और नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने जैसे मसलों पर चर्चा होगी। बैठक में कुछ अहम फैसलों की भी उम्मीद जतायी जा रही है।

काफी दिनों बाद हो रही इस बैठक में राज्यों में अपराधों की समीक्षा और उसके निपटान को लेकर आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...