झारखंड : ऑटो और सवारी गाड़ी में भीषण टक्कर, एक की हुई मौत, सात लोगों की हालत गंभीर
Jharkhand: Horrible collision between auto and passenger vehicle, one dead, seven people in critical condition

Jharkhand Road Accident : झारखंड में एक सड़क हादसे की खबर आ रही है हादसे में जहां एक शख्स की जान चली गई, तो वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना लातेहार जिले के ओरिया गांव के पास की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक ऑटो और सवारी गाड़ी में भीषण टक्कर हो गई।
इस घटना में ऑटो पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अन्य जगहों पर रेफर किया गया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही लातेहार थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज करने में मदद की।
वहीं मृतक के शव की खबर लिखे जाने तक पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक एक ऑटो लातेहार की ओर जा रही थी, उसी क्रम में ओरिया गांव के समीप तीखे मोड पर विपरीत दिशा में आ रही एक पिकअप वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पर सवार सभी लोग दूर जा गिरे, जबकि सवारी गाड़ी पर सवार कुछ लोगों को मामूली चोट आई है। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने तुरंत ही रेस्क्यू का काम शुरू किया और घायलों को अस्पताल भेजा। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, जबकि घायलों में गारू थाना क्षेत्र के संदीप उरांव मनीता कुमारी कोमल कुमारी और सुमंती देवी शामिल है।