झारखंड : रांची के रिम्स में पिकनिक के दौरान बड़ा हादसा…4 स्टूडेंट पेरवाघाघ जलप्रपात में बहे, एक की हार्ट अटैक से मौत

Jharkhand: Major accident during picnic at RIMS Ranchi...4 students swept away in Perwaghagh waterfall, one died of heart attack

रांची : दर्दनाक हादसे में रिम्स के एक स्टूडेंट की मौत हो गई, जिससे रिम्स में शोक की लहर है। 18 मई को रिम्स के 2019 सत्र के स्टूडेंट्स अपने सहपाठियों और जूनियर्स के साथ पिकनिक मनाने गए थे। नहाने के दौरान जलप्रपात में अचानक जल प्रवाह तेज हो जाने से चार स्टूडेंट इसकी चपेट में आ गए। हालांकि, साथियों की सतर्कता से तीन स्टूडेंट को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन एक स्टूडेंट तेज बहाव में बह गया। उसे तुरंत जलप्रपात से बाहर निकालकर पहले तोरपा सदर अस्पताल और फिर खूंटी सदर अस्पताल ले जाया गया। रास्ते में उसे दिल का दौरा (cardiac arrest) पड़ा। साथियों ने तुरंत CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) देना शुरू किया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।

 

 

घटना के बाद मृत छात्र के शव को रिम्स लाया गया और उनके परिजनों को सूचना देकर शव को मर्चुरी में सुरक्षित रखा गया है। मृतक का नाम अभिषेक माइकल खलखो है, जो रिम्स में इंटर्न डॉक्टर था। 23 साल का ये स्टूडेंट कपाडिया गुटजोड़ा खूंटी का रहने वाला था। जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने बताया कि यह हादसा रिम्स परिवार के लिए एक गहरी क्षति है और संस्थान के छात्र, शिक्षक एवं कर्मचारी इस दुखद घटना से अत्यंत मर्माहत हैं। रिम्स प्रबंधन ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

 

Related Articles