रांची। झारखंड के ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस 20 अगस्त से फिर से पटरी पर दौड़ेगी। रांची से वाराणसी के लिए चलने वाली 18611/18612 रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्स्प्रेस ट्रेन का परिचालन 20 अगस्त से शुरू होगा। यह ट्रेन 20 अगस्त को रांची से शाम आठ बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी।

वापसी में 21 अगस्त को वह ट्रेन वाराणसी से दोपहर तीन बजे खुलेगी और अगले दिन यानी 22 अगस्त को सुबह सवा चार बजे रांची पहुंचेगी। अग्रवाल ने बताया कि पूर्व की भांति ट्रेन हफ्ते में पांच दिन रांची और वाराणसी के बीच आयेगी-जायेगी। कोरोना काल से ही ये ट्रेनें बंद थी। ट्रेन में एसी की द्वितीय श्रेणी का कोच भी लगाने पर विचार कर रहा है।  

ये ट्रेनें रहेगी रद्द

इस बीच रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत सागरा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 18175 हटिया – झाड़सुगुड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 17,18 एवं 19 अगस्त हटिया से रद्द रहेगी।  उन्होंने कहा कि इसी तरह ट्रेन संख्या 18176 झारसुगुड़ा – हटिया एक्सप्रेस भी 17, 18 एवं 19अगस्त को झारसुगड़ा से रद्द रहेगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...