हनीमून..ह*त्या सस्पेंस: राजा रघुवंशी पर किसने किया था पहला वार? सोनम किसके संपर्क में थी? सोनम कैसे पहुंची गाजीपुर? सामने आया एक बड़ा सच

Honeymoon..Murder Suspense: Who attacked Raja Raghuvanshi first? Who was Sonam in contact with? How did Sonam reach Ghazipur? A big truth came out

Raja Raghuvanshi and Sonam Raghuvanshi Honeymoon: शादी, हनीमून और हत्या के थ्रिलर के बीच हर वक्त क्लाइमेक्स बदल रहा है। सोनम रघुवंशी के बयान से राजा रघुवंशी की हत्या की जांच कर रही पुलिस का एंगल हर बार दल रहा है। इस बीच कई चौंकाने वाले खुला से भी हो रहे हैं। हालांकि पूरी तरह से सोनम रघुवंशी का बयान सामने तो नहीं आया है, लेकिन जो इशारा मिल रहा है, उसे एक बात तो साफ है कि सोनम की हत्या में उसका ब्वायफ्रेंड राज कुशवाहा मुख्य रूप से जिम्मेदार है।

 

दरअसल इंदौर के नव विवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की हनीमून यात्रा मेघालय के शिलांग में एक खौफनाक वारदात में बदल गई। 11 मई 2025 को शादी रचाने वाले इस जोड़े ने 20 मई को मेघालय के लिए हनीमून की ट्रिप बुक करायी थी। लेकिन, 23 मई की रात एक ऐसी साजिश रची गई, जिसने ना सिर्फ राजा की जिंदगी छीन ली, बल्कि शादी हनीमून को एक सस्पेंस में बदल दिया।

 

इस मामले में अब राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी गिरफ्तार कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक 22 मई को राजा और सोनम शिलांग के माबलखियात गांव पहुंचे थे। वहां से नोग्रियाट गांवों में मशहूर लिविंग रूट ब्रिज देखने गए थे। दोनों ने रात में होम स्टे किया। बीते 23 मई की सुबह 6:00 बजे दोनों ने होटल से चेक आउट किया और किराए की स्कूटी पर दोनों शहर घूमने निकले। इसके बाद से दोनों का कोई पता नहीं चल पाया।

 

24 मई की रात उनकी स्कूटी वह सारा हिल्स की पार्किंग में लावारिस हालत मिली, जो होम स्टे से 25 किलोमीटर दूर था। 28 मई की दोपहर जंगल में दो बैग मिले जिसकी पहचान राजा और सोनम के भाई ने की। उसी दिन वही वेसाइडोंग फाल्स की एक गहरी खाई में राजा का शव बरामद किया, जिसके पास खून से सना एक हथियार और सोनम के कपड़े के मिले थे।

 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि पहले राजा की बेरहमी से पिटाई की गई और फिर चाकू से वार किया गया। पुलिस की तफिश में अब तक पता चला है कि हत्याकांड का मास्टरमाइंड सोनम का ब्वायफ्रेंड व राज कुशवाहा था। इंदौर और मेघालय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन आरोपियों विक्की ठाकुर, आनंद और राज कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों के मुताबिक आनंद ने ही राजा पर पहला वार किया था, फिर बाकी आरोपियों ने मिलकर पूरी घटना को अंजाम दिया।

 

जानकारी के मुताबिक पूरी हनीमून ट्रिप में राज कुशवाहा सोनम के संपर्क में था और फोन कर डिटेल ले रहा था। जानकारी ये भी मिल रहीहै कि पूरे मामले में सोनम प्रमुख साझेदार थी। हालांकि अभी तक पूछताछ में सोनम ने अपना गुनाह नहीं कबूला है। सोनम का कहना है कि क्या हुआ, उसे कुछ मालूम नहीं है। हालांकि आरोपियों ने अपना गुनाह जरूर कबूल कर लिया है।

Related Articles